उधमसिंह नगर। दीपावली की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के रंपुरा इलाके में जुआ खेलने और पटाखा फोड़ने को लेकर भारी विवाद हो गया। विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि स्थिति पथराव और लाठी-डंडे तक जा पहुंची। पुलिस ने अराजकता फैलाने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया।
बताया जाता है कि विवाद का वीडियो वायरल हो गया। इससे पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर अराजकता फैलाने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया।
