पिथौरागढ़। नगर में कपड़ों की एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण भयंकर आग लग गई। इससे दुकान में रखे कपड़े और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गये। आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की टीम ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से इस पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आसपास की दुकानों में आग नहीं फैली और बहुत बड़ा नुकसान होने से बच गया।
बताया जाता है कि नगर के चिमस्यानौला निवासी कमला वर्मा के भवन के निचले तल में धारचूला, गर्गुवा हाल निवासी हेमा धामी गारमेंट की दुकान का संचालन कर रही थी। बीते बृहस्पतिवार वह रात आठ बजे दुकान बंद कर घर गई। देर रात 11 बजे के करीब नगर के कारोबारी राजेंद्र पांडे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे, तो उन्होंने हेमा धामी की दुकान से आग की लपटें बाहर निकलतीं देखीं। उन्होंने घटना की सूचना हेमा और फायर सर्विस को दी। फायर सर्विस की टीम दो वाहनों के साथ मौके पर पहुंची। ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक दुकान में रखे कपड़े और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। राजस्व विभाग नुकसान का आंकलन कर रहा है।
