
अल्मोड़ा। धार्मिक पर्यटन के लिए देश-दुनिया में प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में अब साहसिक पर्यटन की दिशा में भी नई संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। पर्यटन विभाग ने यहाँ सरयू नदी के किनारे बसे सुरम्य देवलीबगड़ क्षेत्र को राफ्टिंग हब के रूप में विकसित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। नवंबर में इस क्षेत्र में सर्वे टीम भेजी जाएगी।
जागेश्वर धाम से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवलीबगड़ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां राफ्टिंग करके पर्यटक न केवल रोमांचक अनुभव ले सकेंगे,बल्कि यह क्षेत्र पर्यटन मानचित्र पर एक नया आकर्षण बन सकता है। सरकार इस योजना को जल्द लागू करे। राफ्टिंग केंद्र खुलने से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। जागेश्वर धाम में हर वर्ष बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। ऐसे में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देवलीबगड़ क्षेत्र में नवंबर माह में सर्वे कार्य कराया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
