
देहरादून। पेपर लीक प्रकरण के बाद अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) परीक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। आयोग भविष्य की सभी परीक्षाओं के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा रणनीति (मल्टी-लेयर सिक्योरिटी सिस्टम) तैयार करेगा और परीक्षा तैयारियों का सिक्योरिटी ऑडिट भी कराया जाएगा।एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट में उजागर हुई खामियों और चूकों को ध्यान में रखते हुए आयोग परीक्षा प्रक्रिया के हर चरण का सुरक्षा मूल्यांकन करेगा। यह ऑडिट प्रश्नपत्र की तैयारी, प्रिंटिंग, परिवहन, सीलिंग प्रक्रिया और परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने की पूरी श्रृंखला को कवर करेगा।आयोग ने निर्णय लिया है कि तकनीकी ऑडिट, प्रश्नपत्र की सुरक्षित प्रिंटिंग व ट्रांसपोर्टेशन, और परीक्षा केंद्रों की निगरानी व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा। इसका उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और लीक-प्रूफ बनाना है, ताकि अभ्यर्थियों का विश्वास आयोग पर दोबारा कायम हो सके।
