हरिद्वार। मॉरीशस एक ऐसा देश है जहाँ सनातन संस्कृति गहराई से जडें जमाए हुए है। ऐसा इसलिए कि एक समय भारत से जाकर वहाँ बसे लोगों ने ही उस देश कि विकास में योगदान दिया था। सनातन संस्कृति का आकर्षण उन्हें भारत के तीर्थ स्थलों तक खींच लाता है। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन आज हरिद्वार पहुंचे।
पूर्व राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन और आरती में भाग लिया। उन्होंने गंगा मैया से विश्व शांति और मानव कल्याण की कामना भी की।
