
नई दिल्ली। बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चली भारी खींचतान के बाद अब यह स्पष्ट हो गया कि अंतत: चली लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी की ही। कांग्रेस 70 से 75 सीटों पर दावा जता रही थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उसे आरजेडी के आगे झुकना पड़ा है।
सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी 135 और कांग्रेस 60 सीटों पर लड़ेगी। लेफ्ट के दलों को 30 सीटें मिल सकती हैं। वीआईपी के लिए 15, जेएमएम के लिए 2 और आईआईपी को 1 सीट मिल सकती हैं।
इस बीच प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीट शेयरिंग पर सहमति बनने से पहले ही आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल बाँटने शुरू कर दिये थे। साफ है कि आरजेडी के पूरा यकीन था कि आखिरकार होगा वही जो वह चाहेगी
