उत्तराखंड में सरकार ने आज बहुत बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत कई अधिकारियों के तबादले किए हैं। कहीं जिलों के डीएम बदले गए हैं, तो कहीं नए डीएम को तैनाती दी गई है । शासन ने 44 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। आईएएस ललित मोहन रयाल को नैनीताल का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस गौरव कुमार को जिलाधिकारी चमोली, आईएएस अंशुल सिंह को जिलाधिकारी अल्मोड़ा और आईएएस आकांक्षा को जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है। आशीष कुमार भट्टराई को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया है।
नैनीताल की डीएम वंदना सिंह को शासन में स्थानांतरित किया गया है। पिथौरागढ़ के डीएम विनीत कुमार, चंपावत के डीएम विनीत तोमर, और बागेश्वर के डीएम आशीष भट्टराई को अन्य जिलों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, वहीं ऋचा सिंह की जगह परितोष वर्मा हरिद्वार के नए नगर आयुक्त बनाए गए हैं। आईएएस सोनिका को वीसी एचआरडीए बनाया गया है। कई अधिकारियों को सचिवालय और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। माना जा रहा है कि शासन ने यह कदम त्योहारों के दौरान सुचारू प्रशासनिक व्यवस्था और विकास कार्यों की गति बढ़ाने की दिशा में उठाया है।
