ऋषिकेश। राज्य में भालू का आतंक थम नहीं पा रहा है। हाल में चमोली जिले में भालू ने एक जान ले ली एवं को बुरी तरह जख्मी कर दिया। इससे पहले अनेक इलाकों से भी भालू द्वारा लोगों को घायल करने की खबरें आई। अब अब ऋषिकेश के अंतर्गत जुड्डा गांव में भालू द्वारा एक महिला पर हमला किये जाने की खबर है। इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। घायल महिला को ग्रामीण दो किलोमीटर पैदल चलकर कुर्सी में बिठाकर सड़क पर लाए। महिला को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि रविवार 19 अक्टूबर की सुबह करीब नौ बजे जुड्डा गांव निवासी मेघा भंडारी (42) अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर घास लेने गई थी। महिला ने जैसे ही घास काटना शुरू किया तभी झाड़ियों में छिपे भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू के हमले में मेघा के सिर में चोटें आई हैं। मेघा के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी सास सुंदरी देवी और अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हुए, तब जाकर भालू ने उन्हें छोड़ा। जुड्डा के ग्रामीणों को चिंता है कि भालू के हमले की घटना प्राथमिक विद्यालय के समीप घटी है। उनके बच्चे इसी पैदल मार्ग से विद्यालय जाते हैं। पैदल मार्गों पर झाड़ियां भी उगी हुई हैं, जिनमें भालू छिपा रह सकता है
