रुद्रप्रयाग। देवभूमि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अब अंतिम पड़ाव पर है। शनिवार 18 अक्टूबर को केदारनाथ क्षेत्र के रक्षक भुकुंट भैरवनाथ के कपाट दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।
केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
